देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा एवं श्री रानी सती दादी भक्त महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में 5 अक्टूबर की शाम 5 बजे से राजस्थानी गरबा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके आयोजन को लेकर शुक्रवार को बैठक की गई, जिसका शुभारम्भ समिति की पदाधिकारियों ने श्री गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा की अध्यक्ष रितु जालान ने कहा कि यह भव्य कार्यक्रम नगर के उत्तर मोहाल में स्थित होटल अरिहंत के कंपाउंड में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें महिलाएं व पुरुष राजस्थानी वेशभूषा में सज धज कर गरबा खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि इसमें डांस के साथ साथ लोग विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 400 लोग राजस्थानी गरबा खेलते हुए नजर आएंगे। इसमें लाइटिंग और माउंड पर विशेष तरह का ध्यान दिया गया है। साथ ही इसमें कई डीजे आर्टिस्ट व एंकर भी पहुंचेंगे और लोगों की सुरक्षा के लिए बाउंसर भी रहेंगे। इस अवसर पर आयोजन समिति की सदस्य शीला जैन, मंच की सचिव रंजना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीप्ति केडीया, अंकिता केजरीवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रही।
राजस्थानी वेशभूषा में सज धज कर गरबा खेलते हुए नजर आएंगे महिला और पुरुष
अक्टूबर 03, 2025
0
Tags
.jpeg)