देवल, ब्यूरो चीफ,शक्तिनगर। शक्तिनगर एनटीपीसी सिंगरौली में राष्ट्रीय एकता दिवस रैली एवं सतर्कता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी पर आधारित इस रैली का उद्देश्य पारदर्शिता, ईमानदारी तथा नैतिक आचरण के मूल्यों को सशक्त रूप से बढ़ावा देना रहा। रैली का शुभारंभ अंबेडकर भवन टाउनशिप परिसर व समापन सिद्धार्थ भवन अतिथि गृह में हुआ। इस अवसर पर एनटीपीसी के अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, सीआईएसएफ के जवान एवं कॉलोनीवासी उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए ।
कार्यक्रम में संदीप नायक कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख एनटीपीसी सिंगरौली तथा जोसफ बास्टियन मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने उपस्थित जनों को राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सतर्कता जागरूकता की शपथ दिलाई। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए नायक ने कहा सतर्कता कुछ लोगों का कार्य नहीं, बल्कि हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। जागरूकता और ईमानदारी के माध्यम से ही हम ऐसी व्यवस्था का निर्माण कर सकते हैं जो सत्यनिष्ठा, विश्वास और उत्तरदायित्व पर आधारित हो। प्रत्येक कर्मचारी और नागरिक यदि अपने स्तर पर पारदर्शिता और नैतिकता को जीवन का हिस्सा बना ले, तो किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार या अनियमितता के लिए स्थान नहीं बचेगा। जोसफ बास्टियन, मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम) ने राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कार्य व्यवहार में मानवीय गुणों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा भ्रष्टाचार मुक्त समाज का निर्माण तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक स्वयं को जिम्मेदार मानते हुए ईमानदारी को अपना जीवनमंत्र बनाए। विवेक आर्य कमांडेंट सीआईएसएफ ने अपने संबोधन में भारत
सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया। इस अवसर पर अमित कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी पिपरी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा समाज तभी सुरक्षित बन सकता है, जब प्रत्येक व्यक्ति न केवल अपनी बल्कि दूसरों की सुरक्षा के प्रति भी सतर्क और उत्तरदायी बने। उन्होंने उपस्थित नागरिकों को महत्वपूर्ण सुरक्षा संबंधी जानकारी भी प्रदान की। रैली में जोसफ बास्टियन मुख्य महाप्रबंधक (ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस) सी.एच. किशोर कुमार, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एवं एडीएम) रश्मि रंजन मोहंती, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) पीयूष श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (रसायन बीई एवं नगर प्रशासन) विवेक आर्य (सीआईएसएफ कमांडेंट), सुशोभन दास (सतर्कता अधिकारी), नरेश कुमार उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डॉ. ओम प्रकाश उप महाप्रबंधक (मा.सं. एवं राजभाषा) आदि मौजद रहे।

.jpeg)