देवल, ब्यूरो चीफ,शक्तिनगर। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं इकाई तृतीय के संयुक्त देखरेख में शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर स्वयं सेवकों द्वारा राष्ट्रीय एकता मार्च निकल कर एनटीपीसी परिसर से प्रारंभ होकर एमजीआर होते हुए ऊर्जा गेट से एनटीपीसी परिसर में समाप्त हुआ। मुख्य अतिथि प्रबंधक सामुदायिक विकास एनसीएल खड़िया के अमरेंद्र ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य पर प्रकाश डाला और इस दिशा में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी डॉक्टर प्रदीप कुमार यादव ने सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्रीय एकता के लिए दिए गए विधान को नमन किया और विविधता में एकता का संदेश दिया। परिसर के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर दिनेश कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्थानीय समस्याओं के प्रति जागरूकता लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को रेखांकित किया। एनसीएल खड़िया प्रबंधक का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय एकता का शपथ लिया। कार्यक्रम में डॉक्टर मनोज कुमार गौतम, प्रशांत कुमार विश्वकर्मा, ज्योति, पंकज, राहुल, नीरज, समीर, पूनम, खुशबू आदि मौजूद रहीं।
.jpeg)