कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रघुवंशी अयोध्या वासी सेवा संस्थान अयोध्या द्वारा आचार्य पीठ लक्ष्मण किला, सेवा भारती,श्री राम लला गुरुकुल अयोध्या के सहयोग से भारी बारिश के बीच दूर दराज से आए श्रद्धालुओं की सेवा की गई और उनका यथा संभव कुशल डाक्टरों की टीम द्वारा उपचार कर दवा वितरित की गए तथा स्वास्थ्य संबंधी सुझाव दिए गए व भक्तों को चाय वितरित की गईं कार्य क्रम के प्रेरणा स्त्रोत महंत मैथिली रमन शरण जी महाराज (किलाधीश आचार्य पीठ लक्ष्मण किला) तथा पावन सानिध्य संत सूर्य प्रकाश शरण जी महाराज का रहा आचार्य सदाशिव तिवारी जी( राम लला गुरुकुल )ने संस्थान की टीम की सेवा कार्य को देखते हुए सभी को रामरामा भेंट कर सम्मानित किया सेवा कार्य में श्री राम लला गुरुकुल के विद्यार्थी भी श्रद्धा भाव से लगे रहे तथा सेवा भारती से डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी (वॉर्डन सिविल डिफेंस कोर अयोध्या महानगर सेवा प्रमुख चिकित्सा)जी का बहुत सहयोग रहा जिन के देख रेख में स्वास्थ विभाग की पूरी टीम सेवा कार्य में लगी रही शिविर में संस्थान के अध्यक्ष लवकुश रघुवंशी, आनंद भट्ट, सूरज, आचार्य प्रियांशु,कंचन वर्मा,उत्तम निषाद, प्रिया मिश्रा, संचित जायसवाल (हरि मेडिकल स्टोर),अंशिका प्रजापति, आशा मौर्या,नेहा जायसवाल, अंजना गौड़, अंशी वर्मा, आकांक्षा मौर्या अन्य लोग उपस्थित रहे
14 कोसी परिक्रमा में भक्तों के सेवा में लगाए गए चिकित्सा शिविर जल पान शिविर
अक्टूबर 31, 2025
0
Tags
