कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।रामयश बलदेव मौर्य इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी एवं आधुनिक मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के विविध विषयों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत कर अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन किया।प्रदर्शनी में निरीक्षक के रूप में पधारे रसायन विज्ञान के आचार्य रामजगत, प्रकाश इंटर कॉलेज से रमेश मौर्य, पं. राम अवध स्मारक इंटर कॉलेज मसेना मिर्जापुर के प्रधानाचार्य नागेंद्र बहादुर यादव, तथा भौतिक विज्ञान के आचार्य अनूप चतुर्वेदी उपस्थित रहे।कक्षा 7 की अंशिका यादव, यशस्विनी, श्रेया, प्रियांशी और शुभी ने मिलकर मानव पाचन तंत्र का मॉडल प्रस्तुत किया। कक्षा 10 की अंशिका, अनामिका, दीक्षा, आंशी, शारुल एवं पारुल ने तंत्रिका कोशिका का सजीव मॉडल बनाकर उसकी कार्यप्रणाली का विस्तार से वर्णन किया।इसी क्रम में कक्षा 10 के अमन मौर्य, श्याम और अब्दुल अहद ने मानव हृदय का मॉडल बनाकर उसका क्रियाविधि समझाया। वहीं खुशी मौर्या, सलोनी, विक्रांत यादव और अंश जयसवाल ने DNA का मॉडल तैयार कर जैविक जानकारी साझा की।कक्षा 5 के नन्हें प्रतिभागी रिंका, आंचल, रितिका, हिमांशु और विराट ने मिलकर किडनी की संरचना को दर्शाते हुए दर्शकों को प्रभावित किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत मॉडलों की निरीक्षकों और उपस्थित शिक्षकों ने मुक्तकंठ से सराहना की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक संतराम मौर्य ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिवशंकर यादव, सत्यनारायण, दिवाकर, अश्विनी, जगदीश, अरविंद, प्रवेश, ईशा, सुनीता, शैल, प्रिया और मंजू सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

