देवल संवाददाता, आजमगढ़। दिनांक 02/10/2025 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री प0 लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर 20वी वाहिनी पीएसी आजमगढ के शस्त्रागार पर *उपसेनानायक पंकज कुमार सिंह एवं सहायक सेनानायक श्वेता आशुतोष ओझा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व प0 लाल बहादुर शास्त्री के चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया। गार्द द्वारा राष्ट्रीय सैल्यूट (सलामी) प्रस्तुत एवं बैंड द्वारा रामधुन का वादन किया गया। उपसेनानायक द्वारा क्रमशः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं प0 लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा उनके द्वारा अपनाए गए सत्य एवं अहिंसा* के मार्ग पर चलने, आसपास के वातावरण को *स्वच्छ रखने* हेतु प्रेरित किया गया, तत्पश्चात *उपसेनानायक* द्वारा *चतुर्थ श्रेणी* कर्मचारियों को *गिफ्ट* देकर सम्मानित किया गया एवं गार्द को मिष्ठान वितरण किया गया।
इस अवसर पर *शिविरपाल अमरनाथ यादव,सूबेदार मेजर बीजेंद्र सिंह* सहित वाहिनी के सभी अधिकारी/कर्मचारी गण एवं प्रशिक्षणरत महिला रिक्रूट आरक्षी उपस्थित रहे।
