फूलपुर, आजमगढ़। दिनांक 24.09.2025 को मंगला प्रसाद पुत्र रामशब्द निवासी चमराडीह थाना फूलपुर आजमगढ़ की बहन कविता के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके आवेदिका का रिश्तेदार होने की बात बताकर 11,200 रु0 का साइबर फ्राड कर दिया गया था जिसके सम्बन्ध में कविता द्वारा साइबर हेल्पलाइन नं0 1930 पर शिकायत पंजीकृत करायी गयी जिसका Ack No. 3310925xxxxxxx है । शिकायत पर कार्यवाही करते हुए कविता का फ्राड हुआ 11,200 रु0 कविता के खाते में वापस करा दिया गया है । मंगला प्रसाद पुत्र रामशब्द निवासी चमराडीह थाना फूलपुर आजमगढ़ की बहन कविता के साथ फ्राड हुए 11,200 रु0 की जाँच की गयी तो ज्ञात हुआ कि कविता के खाते से कटा 11,200 रु0 से https://www.giva.co वेबसाइट से ज्वेलरी खरीद लिया गया था । प्रकरण के सम्बन्ध www.giva.co कम्पनी के नोडल अधिकारी को विवरण से अवगत कराया गया जिस पर नोडल अधिकारी द्वारा 11,200 रु0 की खरीददारी को रद्द करते हुए भेजे गये नोटिस के अनुसार कविता के खातें में 11,200 रूपया (REFUND) अवमुक्त कराया जा चुका है ।
