देवल संवाददाता, मऊ। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में युवा उत्सव मनाए जाने की तैयारियों को लेकर बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई।बैठक के दौरान युवा उत्सव एवं साइंस मेला के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों तथा कलाकारों को प्रतिभा कराए जाने तथा विज्ञान एवं तकनीकी परिषद के सहयोग से कराए जाने सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।बैठक के दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी काशीनाथ ने बताया कि जनपद स्तर पर युवा कार्यक्रम जिसमें डिक्लेमेशन,कहानी लेखन, पेंटिंग,लोक नृत्य समूह,लोकगीत समूह, कविता लेखन एवं इन्वोवेशन साइंस मेला प्रदर्शनी जिसके लिए प्रतिभागी की आयु सीमा 01 सितंबर 2025 को 15 से 29 वर्ष की आयु के मध्य होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर युवा उत्सव कार्यक्रम 17 अक्टूबर 2025 को स्थान नगर पालिका कम्युनिटी हाल में आयोजित किया जाएगा। प्रतिभागी हाई स्कूल का प्रमाण पत्र या आधार कार्ड की छाया प्रति अपने साथ अवश्य लाएंगे। इस प्रतियोगिता के प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजयी युवाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही जनपद स्तर से विजयी युवाओं को मंडल स्तर पर प्रतियोगिता में प्रतिभा कराया जाएगा। मंडल स्तर के विजयी युवाओं को राज्य स्तर एवं राज्य स्तर के विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में 29 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव 2026 में प्रतिभाग कराया जाएगा।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इनोवेशन ट्रैक के अंतर्गत युवाओं एवं विद्यार्थियों को मंच प्रदान किए जाने हेतु उनके नवीनतम विज्ञान तथा तकनीकी प्रोजेक्ट के प्रस्तुतीकरण के माध्यम से साइंस मेले की प्रदर्शनी का आयोजन कराया जाएगा,जिससे युवाओं के माध्यम से विज्ञान एवं तकनीक के प्रति जिज्ञासा एवं रुचि का विकास हो तथा समाज के विकास हेतु युवा वैज्ञानिक विकसित हो सके। जिसके लिए प्रत्येक वर्ष युवा उत्सव का कार्यक्रम कराया जाता है। उन्होंने कहा कि युवा उत्सव में अधिक से अधिक संख्या में युवा प्रतिभाग कर अपने कला का प्रदर्शन करें, जिससे जनपद का नाम राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हो सके।बैठक के दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र,सहित समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।
