कोतवाली, आजमगढ़ । उ0नि0 राज नारायण पाण्डेय, कां0 विवेक कुमार साहू, कां0 अप्पू कुमार, कां0 अरूण यादव थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा मुखबिर की सूचना पर हरा नीम का पेड़ काटने वाले अभियुक्त 1. श्यामलाल सोनकर पुत्र फेकू सोनकर निवासी सराय मंदराज थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 38 वर्ष, 2. मन्नू सोनकर पुत्र राजेन्द्र सोनकर निवासी सराय मंदराज थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 25 वर्ष, 3. मेघई पुत्र चन्ददेव निवासी गयासपुर थाना कंधरापुर आजमगढ़ उम्र 34 वर्ष, 4. विनोद पुत्र तिलक निवासी गयासपुर थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ उम्र 35 वर्ष को दिनांक 5.10.25 को समय 14.30 बजे थाना कोडर अजमतपुर से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
