देवल संवाददाता, आजमगढ़। जनपद के जीयनपुर थाना क्षेत्र में लोको पायलट दुर्गेश कुमार की मारपीट के बाद इलाज के दौरान मृत्यु के मामले में पुलिस ने वांछित छठे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 15 सितंबर को सुबह 9:55 बजे श्रवण यादव (26 वर्ष), पुत्र विश्वनाथ यादव, निवासी बाजार खास, जीयनपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया। इससे पहले इस मामले में पांच अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
विदित हो कि 7 सितंबर को शाम करीब 5:48 बजे दुर्गेश कुमार ने अपने भाई अजीत कुमार को फोन पर बताया कि गणेश यादव, अजय यादव, श्रवण यादव, शेरू यादव, गोविंद यादव और ज्ञानेंद्र मिश्रा ने उनके साथ मारपीट की, जिसके बाद वे खेत के पास घायल अवस्था में पड़े हैं। अजीत और उनकी चाची पुष्पा देवी तुरंत मौके पर पहुंचे और दुर्गेश को अमीना तिब्बिया अस्पताल, जीयनपुर ले गए। वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में दुर्गेश ने दम तोड़ दिया। अजीत ने बताया कि 25 अगस्त को भी आरोपियों ने उनके भाई को जान से मारने की धमकी दी थी। अजीत कुमार की तहरीर के आधार पर थाना जीयनपुर में मामला दर्ज किया गया। विवेचना क्षेत्राधिकारी सगड़ी अनिल कुमार वर्मा द्वारा की जा रही है।
इसके पूर्व 10 सितंबर को पुलिस ने गणेश यादव, अजय यादव, शेरू यादव, गोविंद यादव और ज्ञानेंद्र मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। छठा अभियुक्त श्रवण यादव फरार था, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है।