

देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के रामपुर के प्रधान पुत्र प्रधान पुत्र चन्द्रशेखर सिंह उर्फ राहुल सिंह सहित 8 पर मारपीट रंगदारी का मुकदमा दर्ज हुआ है, यह मुकदमा अभिषेक सिंह निवासी प्रताप नगर कालोनी सलेमपुर हीरापट्टी आजमगढ़ जलजीवन मिशन की कार्यदायी संस्था सुधाकरा इन्फाटेक प्रा०लि० में उप परियोजना प्रबन्धक है, उन्होंने लिखवाया है, अपनी तहरीर में अभिषेक सिंह पुत्र दिवाकर सिंह निवासी प्रताप नगर कालोनी सलेमपुर हीरापट्टी आजमगढ़ जलजीवन मिशन की कार्यदायी संस्था सुधाकरा इन्फाटेक प्रा०लि० में उप परियोजना प्रबन्धक के पद पर कार्यरत है, संस्था को आवटित पेय जल योजना रामपुर में पानी की टंकी का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसमें गाँव के प्रधान के पुत्र चन्द्रशेखर सिंह उर्फ राहुल सिंह पुत्र वंश बहादुर सिंह के द्वारा कई बार 10% रंगदारी मांगी जा रही थी जिसको मना करने पर यह लोग दिनांक 13/09/2025 को शाम पांच बजे के आस पास 35-40 की संख्या बल में मौके पर आकर बुरी तरह से मेरे साथ मारपीट किये, और जान से मारने की कोशिश किये। यह लोग असलहे के साथ लैस थे, चन्द्रशेखर सिंह उर्फ राहुल सिंह के साथ ओम प्रकाश सिंह बन्टू निवासी सिसवा, पंकज सिंह पुत्र पदमाकर सिंह, सतोष सिंह पुत्र रामअवतार सिंह निवासी रामपुर व सिंहपुर पुरानी बाजार, कृष्णापाल सिंह पुत्र अमरदेव सिंह निवासी कटहन, छोटू वर्मा पुत्र प्रहलाद वर्मा निवासी रामपुर, दुर्गेश पुत्र रामबली निवासी उम्मरपुर, छोटू तिवारी पुत्र राजेश तिवारी निवासी उम्मरपुर व अन्य अज्ञात लोगो ने घटनाक्रम क्रम को सिंहपुर पुलिस चौकी के आरक्षी ध्रुव कुमार सिंह, नागेश्वर पटेल व कार्यदायी संस्था के साइट इंजिनियर सुमित प्रताप सिंह मो० मो० सादिक व ठेकेदार त्रिपुरारी प्रताप सिंह निवासी करनपुर जहानागंज की उपस्थिति में अंजाम दिया उन लोगो के साइट पर हुये निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया, इसके अलावा निर्माण सामाग्री सरिया, सीमेंट, तसला, फावडा आदि उठा ले गये। साइट पर पूरब की तरफ 3 से 4 फीट की बाउन्ड्री का निर्माण लगभग 20 मीटर हुआ था, जो ध्वस्त कर दिया गया है।
पुलिस ने जिन लोगों को मुकदमा दर्ज किया है उनमें चन्द्रशेखर सिंह उर्फ राहुल सिंह पुत्र वंश बहादुर सिंह, रामपुर, मेहनगर, ओम प्रकाश सिंह बन्टू गांव सिसवा, मेहनगर, आजमगढ़, पंकज पुत्र अजात गांव रामपुर, मेहनगर, आजमगढ़, संतोष सिंह गांव रामपुर, मेहमगर, आजमगढ़, कृष्णापाल सिंहयपिता का नाम अमरदेव सिंह गांव कटहन, मेहनगर, आजमगढ़, छोटू वर्मा ने पिता का नाम प्रहलाद वर्मा, रामपुर, मेहनगर, आजमगढ़, दुर्गेश पिता का नाम रामबली उम्मरपुर, मेहनगर, आजनगढ़, छोटू तिवारी पिता का नाम राजेश तिवारी उम्मरपुर, मेहनगर, आजमगढ़ सहीत अजात पर मुकदमा दर्ज हुआ है।