श्रवण संवाददाता दैनिक देवल बसखारी अंबेडकर नगर ,के बसखारी विकासखंड के नौरहनी रामपुर ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव जयंत यादव हैं जो की कभी ग्रामपंचायत में नजर आते नहीं हैं ।
यदि इनसे कोई मिलना चाहे या शिकायत करना चाहे तो तो ईद का चांद भी इनके आगे नतमस्तक है । और फोन करें तो फोन भी काट देते हैं
सूत्रों के अनुसार किसी शिकायतकर्ता ने बताया कि विगत सोमवार के दिन तीन चार ग्राम प्रधान एकत्र होकर शिकायत के निस्तारण के लिए शिकायतकर्ता के घर से ही कुछ पंचायत सचिव से विचार विमर्श के लिए पंचायत सचिव को फोन कई बार ग्राम प्रधानो ने अपने अपने फोन से किया किंतु किसी का भी पंचायत सचिव महोदय द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया आखिर जब ग्राम सभा के प्रथम नागरिक का फोन नहीं उठाता है तो फिर आम जनमानस का क्या हाल होगा । एक मामला नौरहनी रामपुर ग्राम सभा में सार्वजनिक शौचालय का गड्ढे का ढक्कन लगभग एक साल से टूटा हुआ है है ,
जिससे हमेशा बदबू आता है
टूटे हुए लगभग सालों बीत गया है ,पंचायत भवन पर शौचालय के रिपेयर का लाखों रुपए का कार्य भी हुआ उसके बाद भी इसे नहीं सही कराया गया , वर्तमान में भी ग्राम सभा में कई जगह ढक्कन ढलाई का कार्य जारी है,जबकि कई बार इसके बारे में पंचायत सचिव को अवगत कराया गया तो लगभग 1 साल से केवल आश्वासन मात्र दे रहे हैं,
इसी से सट कर पंचायत भवन का रास्ता भी जाता है बरसात में गड्ढे के ऊपर पानी भर जाता है जिससे मल भी पानी के साथ बाहर आ जाता है और पंचायत भवन से मुख्य मार्ग आने जाने का मात्र वही एक रास्ता है ,और रास्ते में यह गंदगी बनी रहती है उसके बावजूद भी पंचायत सचिव की आंखें खुल नहीं रही है क्योंकि पंचायत सचिव आते ही नहीं तो देखेंगे कैसे थक हार कर जिलाधिकारी महोदय से इसकी शिकायत की गई जिलाधिकारी महोदय ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सी.डी.ओ और वी.डि.यो को मामले की जांच के लिए आदेशित कर दिया है ।
और स्वयं निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया है । देखना अब यह है की कितना इसका निरीक्षण होता है और कितना कार्यवाही ।