ई-रिक्शा कूड़ा गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जनपद अंबेडकरनगर में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 का शुभारंभ माननीय प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव द्वारा किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री जी ने टूल किट वितरण के उपरांत महिला प्रतिभागियों को स्वच्छता शपथ दिलाई तथा प्रतिभागियों को 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर माननीय विधायक कटेहरी धर्म राज निषाद एवं जिला अध्यक्ष भाजपा त्र्यंबक तिवारी ने भी अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छता को जनांदोलन के रूप में सफल बनाने का आह्वान किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने अभियान की गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि अभियान के अंतर्गत जिला स्तर, विकास खंड स्तर तथा ग्राम पंचायत स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव ग्राम पंचायत, पंचायत सहायक एवं सफाई कर्मियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। प्रमुख गतिविधियों में स्वच्छता लक्षित इकाई (सीटीयू) की पहचान, सार्वजनिक स्थलों की सफाई, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, स्वच्छ हरित उत्सव, जन भागीदारी, सरकारी भवनों पर पेंटिंग, पौधारोपण, आरआरसी संचालन, कूड़ा कलेक्शन तथा दुर्गा पूजा पंडालों की सफाई आदि सम्मिलित हैं।
इसके उपरांत प्रभारी मंत्री ने माननीय विधायक कटेहरी, मुख्य विकास अधिकारी, अध्यक्ष भाजपा, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर से 9 विकास खंडों से आई ई-रिक्शा कूड़ा गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम में माननीय विधायक कटेहरी धर्म राज निषाद, जिला अध्यक्ष भाजपा त्र्यंबक तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अनेक अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।