कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।एनटीपीसी टांडा में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ बुधवार, 17 सितम्बर 2025 को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर फायर स्टेशन, स्टेज-I परिसर में दोपहर 12:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में कार्यकारी निदेशक जयदेव परिदा, सभी महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा संविदा श्रमिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। पूजा-अर्चना के उपरांत उपस्थित जनों ने प्रसाद एवं भंडारे का आनंद लिया।
इस अवसर पर श्री परिदा ने सभी को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएँ देते हुए कार्यस्थल पर सुरक्षा और उत्कृष्टता बनाए रखने का संदेश दिया।