कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।कामेश्वर निवासी शंकरगढ़ जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं यह अपने रोजी-रोटी के लिए अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र सदरपुर में स्थित आर एल बी भट्टे पर नौकरी करते हैं उनकी तबीयत खराब होने के बाद भट्टे के मैनेजर रामविचार यादव ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर ने ब्लड की कमी बताई राम विचार यादव ने काफी प्रयास किया कोई भी व्यक्ति इस व्यक्ति को ब्लड देने के लिए तैयार नहीं हुआ रामविचार यादव ने समाजसेवी बरकत अली से संपर्क किया और इस व्यक्ति के बारे में जानकारी दिया समाजसेवी बरकत अली ने नबी अहमद निवासी मोहसिनपुर मसूरपुर ने कई दिनों से समाजसेवी बरकत अली से कह रहे थे हम ब्लड देकर किसी की मदद करना चाहते हैं समाजसेवी बरकत अली के आग्राह पर आज नबी अहमद ने अपना ब्लड कामेश्वर को देकर मानवता की मिसाल पेश किया है