कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अशिक्षित व्यक्ति को समाज में काफी दिक्कत उठानी पड़ती है और बिना शिक्षा के कोई इंसान सफलता हासिल कर बुलंदियों तक नहीं पहुंच पाता और शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा प्राप्त करना अति आवश्यक है जिसमें टैबलेट और लैपटाप छात्र छात्राओं के लिए सहायक होगें। उक्त बातें विधान सभा क्षेत्र आलापुर अन्तर्गत विकास खंड जहांगीरगंज में स्थित पंडित राम शब्द स्मृति महाविद्यालय विशुन पुर वजदहां के प्रांगण में टैबलेट वितरण समारोह के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर विधायक त्रिभुवनदत्त ने कही। मालूम हो महाविद्यालय के बी०ए०/बी०एस०सी०के छात्र/छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया। छात्र/ छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि बगैर शिक्षा के कोई भी इंसान आगे नहीं बढ़ सकता टैबलेट से तकनीकी शिक्षा मिलेगी शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास होता है।बगैर शिक्षा के कोई भी इंसान सफलता की बुलंदियों को नहीं छू सकता है बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा। इसलिए सर्व समाज के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है,शिक्षा रूपी ताकत जिसके पास रहेगी वही आगे बढ़ेगा।मुख्य अतिथि विधायक त्रिभुवन दत्त ने छात्र/छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संचालन वरिष्ठ पत्रकार ओमकार मिश्र एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर प्रबंधक हौसिला प्रसाद मिश्र,विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र यादव,निदेशक अधिवक्ता राहुलदत्त यशवर्धन,सपा नेता अजय गौतम एडवोकेट,कृष्ण कुमार पाण्डेय,मायाराम गौतम, अनिल कुमार,देवमणि यादव, सौरभ सिंह,रामप्रवेश गौतम,अन्नू कनौजिया सहित भारी संख्या में छात्र/छात्राए मौजूद रही।
अशिक्षित व्यक्ति को समाज में काफी दिक्कत उठानी पड़ती है - विधायक त्रिभुवन दत्त
सितंबर 12, 2025
0
Tags