देवल संवाददाता, मऊ। मऊ के कसारा में स्थित कल्पनाथ राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल 17 सितंबर 2025 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर एक भव्य और ऐतिहासिक निःशुल्क स्वास्थ्य अभियान का शुभारंभ करने जा रहा है। यह अभियान पूरे एक सप्ताह तक चलेगा,जिसका उद्देश्य आम जनता को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना है और एक स्वस्थ सशक्त समाज का निर्माण करना है।इस अभियान की घोषणा शुक्रवार को संस्थान के निदेशक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। उन्होंने बताया कि इस दौरान मरीजों को सभी तरह की चिकित्सा सेवाएँ बिना किसी शुल्क के दी जाएँगी। इसमें निःशुल्क ओपीडी सेवा,मुफ्त दवाइयाँ,और सभी प्रकार की जाँचें शामिल होंगी। इसके अलावा,मरीजों के ऑपरेशन भी पूरी तरह से मुफ्त किए जाएँगे।निदेशक ने कहा कि यह पहल स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है।अस्पताल प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि अभियान की अवधि में किसी भी मरीज से किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा।गौरतलब है कि कल्पनाथ राय इंस्टीट्यूट मऊ का पहला मेडिकल कॉलेज है।क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान का लाभ उठाएँ।
मेडिकल कॉलेज मऊ में पीएम मोदी के जन्मदिन पर लगेगा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
सितंबर 12, 2025
0
Tags