देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सहकारी समितियों के नए सदस्य बनाने के लिए सदस्यता महा अभियान की शुरूआत बीते शुक्रवार यानी 12 सितंबर से हो चुकी है। इसी कम में सोमवार को बटबंतरा, गयारतवल, ओईनी मिश्र रामगढ़ बीपैक्स, दुद्धी बीपैक्स शिवपुर, कोरियांव, खलियारी, शाहगंज, मुसहां इत्यादि बीपैक्स में सैंकड़ो नए सदस्य बनाए गए। एडीसीओ सदर अवधेश सिंह, एडीसीओ घोरावल डाक्टर सुरेश, एडीसीओ दुद्धी अजय कुमार, एडीओ म्योरपुर संतेश राय, एडीओ दुद्धी मनोज कुमार, एडीओ राबर्टसगंज अखिलेश कुमार ने विभिन्न बीपैक्स पर उर्वरक लेने पहुंच रहे गैर सदस्यों को सदस्य बनने के लिए प्रेरित किया। लोगों को बताया कि समिति की सदस्यता लेने पर उन्हे सहकारी समिति से जुड़े सभी लाभ प्राथमिकता से दिए जाएंगे। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सोनभद्र देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सदस्यता महाअभियान की शुरूआत से यह निश्चित है कि हम लक्ष्य से काफी बढ़कर उपलब्धि हासिल करेंगे। सहायक आयुक्त ने कहा कि नये बने सदस्यो को यूरिया डीएपी तथा अन्य उर्वरक प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराए जाएंगे। यही नहीं वे समितियों के चुनावों में भी भाग ले सकेंगे। इस अभियान में अधिकारियों के साथ महेंद्र पटेल, प्रदीप सिंह, अमित गौतम, संतोष पटेल, आजाद हिन्द, शिवपूजन, सौरभ सिंह, अंतिमा भारती, वकालत हुसैन आदि मौजूद रहे।