देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष डा परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में मंगलवार को पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन पत्र एडीएम न्यायिक आरसी यादव को सौंपा गया। सात सूत्रीय मांगपत्र में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के लिए राज्य मुख्यालय लखनऊ में शासन की ओर से अन्य संगठनों की भांति कार्यालय भवन आवंटित करने मान्यता प्राप्त पत्रकारों की तरह ग्रामीण पत्रकारों को भी आयुष्मान योजना का
लाभ देने, ग्रामीण पत्रकारों को शासन स्तर पर बीमा का लाभ देने, 60 वर्षीय बुजुर्ग पत्रकारों को पेंशन लाभ मुहैया कराने के साथ ही ग्रामीण पत्रकारों के विरुद्ध कोई भी प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व जिला पुलिस के किसी राजपत्रित अधिकारी से अनिवार्य रूप से जांच कराने की मांग सम्मिलित है, जिससे पत्रकारों को उत्पीड़न से रोका जा सके। मांगों के अग्रेतर क्रम में यह भी उल्लेख है कि राज्य एवं जिला स्तर पर स्थाई समिति की भांति तहसील स्तर पर भी प्रशासनिक अधिकारियों संग ग्रामीण पत्रकारों की बैठकें कराई जाए। शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण पत्रकारों के सभी तहसील अध्यक्षों को इसमें अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए। इसके साथ ही प्राकृतिक आपदा अथवा दुर्घटना में मृत पत्रकारों के परिजनों को किसान बीमा योजना की तरह तत्काल पांच लाख रुपए की सहायता प्रदान करने एवं इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 लाख रुपए आर्थिक मदद की मांग शामिल है, जिससे शोकग्रस्त परिवार को संकट की घड़ी में सहारा मिल सके। मांगपत्र में यह भी उदधृत है कि जिला स्तर पर स्थाई समिति की बैठक बुला कर असली और फर्जी पत्रकारों की शिनाख्त की जाय जिससे अवैध वसूली पर नियंत्रण हो सके। इस मौके पर राजेश पाठक, राकेश चंदेल, विनोद मिश्र संतोष नागर, रामानुज धर द्विवेदी, सेराज अहमद, दयाशंकर रौनियार, विवेक मिश्रा, प्रमोद अग्रहरि, रामकेश यादव आदि मौजूद रहे।