कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जनता की रक्षा करने वाले खाकी वर्दीधारी का असली चेहरा सामने आ गया है। अकबरपुर कोतवाली में तैनात सिपाही अरविंद सरोज ने नशे की हद पार कर दी और सूचना विभाग के एक कर्मचारी को बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इतना ही नहीं, पीड़ित की पत्नी सिपाही के सामने गिड़गिड़ाती रही, आंसू बहाती रही, लेकिन सिपाही का क्रोध ठंडा न पड़ा। यह घटना टांडा रोड पर स्थित रगड़गंज के हाजी हाउस में घटी, जहां दोनों का एक ही कमरा था। वायरल वीडियो में सिपाही की गुंडागर्दी साफ नजर आ रही है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। क्या है पूरा मामला? नशे में अय्याशी, फिर हिंसा का तांडव,जानकारी के मुताबिक, पीड़ित कर्मचारी सूचना विभाग में कार्यरत हैं और हाजी हाउस के एक कमरे में रहते हैं। उसी कमरे में अकबरपुर कोतवाली का यह सिपाही भी ठहरा हुआ था। शुक्रवार रात सिपाही अरविंद सरोज और उसके साथी शराब के नशे में धुत होकर कमरे में अय्याशी करने लगे। शोर-शराबे और गंदे हरकतों से परेशान होकर कर्मचारी ने उन्हें टोका। बस, यही बात सिपाही को नागवार गुजरी। नशे में चूर सिपाही ने कर्मचारी पर हमला बोल दिया और मुक्कों-लातों की बौछार कर दी।पीड़ित की पत्नी ने बीच-बचाव की कोशिश की। वह सिपाही के पैर पकड़कर गिड़गिड़ाई, "भाई साहब, छोड़ दो... परिवार का पेट पालने वाला है यह।" लेकिन सिपाही कहां मानने वाला! वह चिल्लाता रहा, "तूने हिम्मत की है टोकने की!" पत्नी के आंसुओं और विनती के बावजूद पिटाई जारी रही। आखिरकार, चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े और सिपाही को रोका। पीड़ित को गंभीर चोटें आई हैं, और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गुंडागर्दी का काला अध्याय, सोशल मीडिया पर हंगामा घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें सिपाही की क्रूरता साफ झलक रही है—कर्मचारी जमीन पर गिरा पड़ा है, सिपाही लातें ठोक रहा है, और पत्नी रो-रोकर गिड़गिड़ा रही है। वीडियो में सिपाही का साथी भी नजर आ रहा है, जो नशे में टहलता हुआ माहौल को और भड़का रहा है। सोशल मीडिया पर लोग पुलिस के खिलाफ भड़क रहे हैं: "खाकी अब गुंडों की ढाल बन गई है!" एक यूजर ने लिखा, जबकि दूसरे ने कहा, "ऐसे सिपाहियों को सड़क पर उतार दो!" हर थाने में विवादों का साथी सूत्रों के हवाले से पता चला है कि यह सिपाही 'मनबढ़ किस्म' का है। हर थाने में इसका विवादों से गहरा नाता रहा है। पहले भी शराबी हरकतों और मारपीट के आरोप लग चुके हैं। अकबरपुर कोतवाली में तैनाती के बाद से ही उसकी शिकायतें बढ़ गई थीं। एक पूर्व सहकर्मी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "यह सिपाही हमेशा नशे में रहता है। थाने में भी झगड़े कर चुका है। ऊपर वाले इसे बचाते रहे, लेकिन अब वायरल वीडियो के बाद कार्रवाई तो बनती है।"अंबेडकरनगर पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। एसपी कार्यालय से संपर्क करने पर कहा गया, "जांच चल रही है।" लेकिन सवाल यह है कि क्या यह जांच सिर्फ कागजों तक सीमित रहेगी? पीड़ित परिवार ने एसएसपी से शिकायत दर्ज कराई है और सख्त कार्रवाई की मांग की है। एक तरफ जहां पुलिस जनता की ढाल होने का दावा करती है, वहीं ऐसे हादसे उसकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर रहे हैं।यह घटना उत्तर प्रदेश पुलिस व्यवस्था पर एक तमाचा है। नशे में डूबे सिपाही ने न सिर्फ एक परिवार को बर्बाद किया, बल्कि पूरी व्यवस्था की नाक में दम कर दिया। क्या अंबेडकरनगर पुलिस इस 'खाकी गुंडे' पर लगाम लगाएगी, या यह वीडियो भी फाइलों में दफन हो जाएगा? जनता इंतजार कर रही है—न्याय का, या फिर एक और 'ब्रेकिंग' का!
पुलिस की 'खाकी' पर दाग! नशे में धुत सिपाही ने सूचना विभाग कर्मचारी को पीटा, पत्नी की गिड़गिड़ाहट पर भी नहीं पसीजा दिल
सितंबर 21, 2025
0
Tags