दैनिक देवल संवाददाता अंबेडकर नगर ,थाना क्षेत्र राजेसुल्तनपुर अंतर्गत ग्राम कमालपुर पिकार निवासी विवेकानंद पुत्र विश्वनाथ ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर विपक्षियों के ऊपर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। मालूम हो दिए गए शिकायती पत्र में विवेकानंद ने आरोप लगाया है कि गांव के ही श्रीकेश से जमीनी विवाद चल रहा है और विपक्षी के पिता बलिहारी तीर्थ यात्रा पर जा रहे थे जिन्हे हमने मना किया था कि आप हमारे दरवाजे तक मत आना। मेरे मना करने के बाद भी विपक्षी बीती 9 तारीख को श्रीकेश,रामवृक्ष, हरिकेश व बलिहारी मेरे घर में जबरदस्ती घुस गए और मेरे मना करने पर मुझे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मार डालने की धमकी दिया। विवेकानंद ने बताया कि मैं चौकीदार हूं विपक्षी कहते हैं कि तुम्हे चौकीदारी करने लायक नहीं छोडूंगा हाथ पैर तोड़ दिया जाएगा। पीड़ित चौकीदार ने अपनी पीड़ा पुलिस अधीक्षक से की है मामला चौकीदार का है तो देखना है कि पीड़ित चौकीदार के आरोप पर पुलिस कितना चौकसी बरतती है।
पीड़ित चौकीदार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
सितंबर 15, 2025
0
Tags