कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।सरकार की मंशा है कि शासन स्तर से जो भी काम करवाया जाए वह गुणवत्तापूर्ण हो । इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का आए दिन समीक्षा करते रहते हैं। इन सब के बावजूद नगर पंचायत जहांगीरगंज में नगर पंचायत से निर्गत हुए योजनाओं में व्यापक भ्रष्टाचार सामने आ रहा है।
विदित हो कि नगर पंचायत जहांगीरगंज के ग्राम सभा फतेहपुर वार्ड नंबर 2 में बन रही नाली में पीली ईट लगाकर बालू से प्लास्टर करवाने का काम तेजी से चालू है। स्थानीय लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि नाली की तुरंत जोड़ाई कर तुरंत ही प्लास्टर कर दिया जा रहा है। जिससे पीली ईट छुप जाती है। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध कई बार किया लेकिन ठेकेदार के द्वारा ना तो ईट बदलवाया गया ना ही गुणवत्तापूर्ण ढंग से काम करवाया जा रहा है।
वहीं जब इस विषय में नगर पंचायत जहागीरगंज के अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार पासी से संपर्क करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया ।