मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के ठेकमा बाजार निवासी मो सादिक खान पुत्र स्व मुश्ताक समेत अन्य लोग मंगलवार को एसडीएम मार्टिनगंज को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाए कि ठेकमा बाजार निवासी छोटेलाल जायसवाल अभिषेक विवेक उक्त लोग मजदूरों द्वारा जोर जबरदस्ती तरीके से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि उक्त जमीन का मामला प्रयागराज हाई कोर्ट न्यायालयल एवं दीवानी न्यायालय आजमगढ़ कोर्ट में विचाराधीन है। वही दूसरे पक्ष छोटेलाल ने बताया कि अनावश्यक रूप से हमारी जमीन पर विवाद कर रहे। अधिकारियों के निर्देश पर निर्माण कार्य शुरू किया गया है। उक्त लोग जबरदस्ती तरीके से निर्माण कार्य रोक रहे है। दूसरे पक्ष के सादिक महेश गुप्ता प्रदीप दिलीप शहाबुद्दीन समेत आदि लोगो ने बताया कि फर्जी तरीके से उक्त लोग निर्माण कार्य कर रहे थे। मना करने पर उक्त लोग ईट से मारने लगे तो लिखित शिकायतों प्रार्थना पत्र एसडीएम मार्टिनगंज को दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इस दौरान प्रभारी तहसीलदार मार्टिनगंज उमेश सिंह ने बताया कि उक्त मामले में सारे कागजात की जांच की जा रही है। जबकि मामला आबादी की जमीन का है और न्यायालय में विचाराधीन है। इस दौरान बरदह थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह देवगांव कोतवाल गंभीपुर समेत राजस्वकर्मी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव अमन श्रीवास्तव शरद राय बृजेश राय विलास राय राजेश विश्वकर्मा समेत आदि लोग रहे।
जमीन विवाद में दो पक्षों में चला ईंट पत्थर, ईंट-पत्थर चलने से माहौल तनावपूर्ण
सितंबर 17, 2025
0
Tags