कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।शासन के निर्देश पर नगर के कन्या जूनियर हाईस्कूल विद्यालय मे मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला एवं बालिका सशक्तिकरण के उद्देश्य से विशेष जागरूकता अभियान के तहत विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्रा फातमा ज़हरा को एक दिन की प्रधानाध्यापिका बनाया गया। छात्राओं ने करतल ध्वनि से ऐतिहासिक पल का साक्ष्य बनी अपनी साथी छात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ए आर पी अजीत यादव ने छात्रा को माला पहना कर एवं बुके देकर स्वागत किया। पद पर आसीन होते ही उसकी खुशी का ठिकाना ना रहा उसमें नयी ऊर्जा और आत्मविश्वास दिखाई दिया
। उसने विद्यालय में बन रहे मध्याह्न भोजन रजिस्टर, पी टी एम एवं एस एम सी रजिस्टर का अवलोकन किया। आज के दिन की पूरी गतिविधियां उनके ही निर्देशन में संचालित की गई। अन्त में आज की गतिविधियों के सकुशल संचालित करने हेतु इको क्लब की साथी छात्राओं नमरा, इसरा, काव्या, आतिका, हलीमा, रोकैया, शालिनी, सोनाक्षी, इकरा, जिकरा, असरा, तसमिया फातमा को धन्यवाद दिया एवं अपने अध्यापक अध्यापिका का आभार प्रकट किया।