कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत नगर पालिका जलालपुर द्वारा मंगलवार को लोक कल्याण मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में फूड वेंडर्स और पथ-फल विक्रेता एकत्र हुए। कार्यक्रम का संचालन नामित नोडल अधिकारी ओमप्रकाश ने किया।
मेले के दौरान नोडल अधिकारी ने दो चरणों में प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर उपस्थित फूड वेंडर्स को केंद्र सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत छोटे-छोटे रेहड़ी-पटरी और फेरी लगाने वाले वेंडर्स को बिना किसी गारंटी के ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे वे अपने कारोबार को आगे बढ़ा सकें।
इसके साथ ही उन्होंने पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना समेत आठ प्रमुख योजनाओं का विस्तार से परिचय कराया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से न केवल गरीब और मध्यमवर्गीय तबके को आर्थिक मजबूती मिलेगी बल्कि उनके परिवारों को भी सुरक्षा और सहारा मिलेगा।
नोडल अधिकारी ने उपस्थित वेंडर्स से अपील करते हुए कहा कि वे इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ और अपने जीवन स्तर को ऊँचा करें। प्रशिक्षण के दौरान वेंडर्स को यह भी बताया गया कि ऋण लेने की प्रक्रिया किस प्रकार सरल और पारदर्शी है तथा समय पर किस्त जमा करने से भविष्य में और अधिक लाभ भी मिल सकता है।
इस मौके पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार, रमाकांत चौबे समेत नगर क्षेत्र के तमाम फूड वेंडर्स मौजूद रहे। सभी ने योजनाओं की जानकारी पाकर उत्साह व्यक्त किया और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को स्वरोजगारियों के लिए वरदान बताया।