कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा विधिक सेवा दिवस 09.11.2025 एवं नालसा की सेवा के तीन दशक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जस्टिस फार आलः थ्रू द लेंस आफ लीगल एड शीर्षक पर फोटोग्राफी तथा कला प्रदर्शनी सहित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में विद्यालयों / विश्वविद्यालयों / विधि विश्वविद्यालयों के छात्रों के साथ-साथ सामान्य जनमानस के द्वारा भी प्रतिभाग किया जाना है व अधिकाधिक संख्या में प्रतियोगियों द्वारा प्रतिभाग करते हुये कार्यक्रम को सफल बनाना है। कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी विभिन्न विषयवार थीम्स पर प्रतिभागियों द्वारा एक मिनट की एच०डी० फुल एच०डी एम0पी04 अथवा एमओवी फामेट पर वीडियों क्लिप, जे०पी०ई०जी०/पी०एन०जी० फार्मेट पर थीम के अनुसार फोटोग्राफ एवं पेंटिंग्स / स्केच आदि तैयार करते हुये वीडियो क्लिप, फोटोग्राफी, पेंटिंग, स्केच कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में दिनांक 03 अक्टूबर 2025 समय 12:00 बजे तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध करायें एवं नालसा की फोटोग्राफी एवं कला प्रर्दशनी कार्यक्रम में प्रतिभाग किये जाने के सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायालय अम्बेडकरनगर में उपस्थित होकर अथवा कार्यालय के सम्पर्क सूत्र 05271246847 पर काल करके सम्पर्क किया जा सकता है।
राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर नालसा द्वारा आयोजित की जा रहा है फोटोग्राफी एवं कला प्रदर्शनी कार्यकम
सितंबर 23, 2025
0
Tags