देवल संवाददाता, गोरखपुर ।मुख्यमंत्री योगी दो दिवसीय दौरे पर 17 सितंबर की शाम को गोरखपुर आएंगे। 18 को वो गीता वाटिका में हनुमान प्रसाद पोद्दार की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही कुछ अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने की संभावना है। इसके बाद सीएम 21 सितंबर को गोरखपुर आएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह जनता दर्शन भी कर सकते हैं। इसके बाद वह हनुमान प्रसाद पोद्दार की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में जाएंगे।