आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वदेशी इंटरनेट ब्राउजर जोहो से जुड़ने की घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। वैष्णव ने कहा कि वे अब जोहो का उपयोग करेंगे जो एक स्वदेशी प्लेटफार्म है। जोहो के संस्थापक श्रीधर वेंबू ने वैष्णव का आभार व्यक्त किया। यह ब्राउजर गूगल जैसे सर्चिंग ब्राउजर पर निर्भरता कम करेगा और साइबर सुरक्षा की चिंताओं को भी दूर करेगा।
किसने विकसित किया है जोहो ब्राउजर?
जोहो ब्राउजर विकसित करनेवाली कंपनी जोहो चेन्नई आधारित वैश्विक टेक्नोलाजी कंपनी है। इसकी स्थापना 1996 में की गई थी। कंपनी के ब्राउजर से गूगल और अन्य सर्चिंग ब्राउजर से निर्भरता कम की जा सकेगी। इससे साइबर सुरक्षा की चिंताओं से भी निपटा जा सकेगा।