शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद में विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा रात्रि मे की जा रही थी। इसी क्रम में थाना प्रभारी गहमर व थाना प्रभारी जमानिया मय टीम भदौरा तिराहे पर खड़े होकर विगत दिनों पहले चोरी की घटनाओं मे बातचीत कर रहे थे कि मुखबिर ने आकर बताया कि प्राथमिक विद्यालय शेरपुर के पास कुछ अपराधी इकट्ठा हुए है जिनके पास अबैध असलहा होने कि सम्भावना है उक्त सूचना पर हम पुलिस वाले मौके पर पहुँचे कि हम पुलिस वाले शेरपुर मोड़ के पास सामने से खुद को घिरा देख बदमाश द्वारा पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नीयत से देशी तमंचे से 1 राउंड फायर किया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरछार्थ संतुलित जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा फायर किया गया तो एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु CHC भदौरा भेजा जा रहा है। 5 अन्य बदमाश को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा एक बदमाश रात्रि होने के कारण भागने मे सफल रहा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार /घायल अभियुक्तों का नाम व पता-
1 अमन कुमार राम पुत्र मखंचू निवासी बिश्रामपुर थाना करंडा जनपद गाजीपुर उम्र 23 वर्ष । (घायल अभियुक्त)
2 .विशाल कुमार पुत्र अर्जुन राम उम्र 20 ग्राम सुजानीपुर थाना शादियाबाद जनपद गाज़ीपुर(गिरफ्तार)
3 .उज्जवल तिवारी पुत्र विजय शंकर तिवारी ग्राम दशवंतपुर थाना नगसर हाट गाजीपुर उम्र (गिरफ्तार)
4 .सुजीत यादव पुत्र सियाराम यादव ग्राम खुदरापथारा थाना गहमर गाजीपुर(गिरफ्तार)
5 .गोलू उर्फ़ गौरव पुत्र राम चन्दर राम ग्राम बरहपुरथाना नंदगंज गाज़ीपुर उम्र 22वर्ष(गिरफ्तार)
टिंकू कुमार पुत्र राजकुमार ग्राम कंचनपुर फुल्ली थाना दिलदारनगर गाजीपुर