शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर। पुलिस लाइन गाजीपुर में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर द्वारा नव नियुक्त रिक्रूट आरक्षियों को विधि विज्ञान (फोरेंसिक साइंस) के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों को विधि विज्ञान, विधि चिकित्सा शास्त्र एवं प्राथमिक उपचार जिसका शीर्षक भौतिक साक्ष्यों का श्रोत प्रकार व पहचान, एकत्रण, घटनास्थल से विभिन्न प्रदार्थों का उठाना, पैक करना, संरक्षित करना आदि के संबंध में बारीकी से प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यशाला में प्रतिसार निरीक्षक ,आर0टी0सी0 प्रभारी, आर0टी0सी0 प्रशिक्षक(इनडोर/आउटडोर) एवं आर0टी0सी0 मेजर आदि उपस्थित रहे।
नव नियुक्त रिक्रूट आरक्षियों के लिए आयोजित हुआ फोरेंसिक साइंस कार्यशाला
अगस्त 21, 2025
0
Tags