कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जनपद पुलिस ने अपराध नियंत्रण और जन-जागरूकता को लेकर बड़ा अभियान छेड़ा है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के नेतृत्व में साइबर अपराधों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और "ऑपरेशन कनविक्शन" के तहत अभियुक्तों को सजा दिलाने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की गई।पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) हरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में साइबर फ्रॉड एवं ऑनलाइन ठगी से बचाव पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें साइबर क्राइम थाना प्रभारी सहित विभिन्न थानों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। कार्यशाला में आमजन को जागरूक करने, साइबर हेल्प डेस्क को सक्रिय रखने, ठगी की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने और हेल्पलाइन नंबर 1930 के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए। साथ ही फिशिंग, केवाईसी फ्रॉड और यूपीआई ठगी जैसे अपराधों की रोकथाम पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया।उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर चलाए जा रहे "ऑपरेशन कनविक्शन" के तहत प्रभावी पैरवी से कई मामलों में दोषियों को सजा मिली।थाना सम्मनपुर: अभियुक्त राम आशीष (आर्म्स एक्ट) और अंगद कुमार (धारा 323, 504, 506 भा.द.वि.) को 1000 रुपये अर्थदंड एवं न्यायालय उठने तक की सजा। अभियुक्त लालमन (धारा 174A भा.द.वि.) को 700 रुपये जुर्माना।थाना जलालपुर: अभियुक्त राजेंद्र, वीरेंद्र, धर्मेंद्र और रामसूरत (धारा 147, 148, 323, 308, 504 भा.द.वि.) को 25,000 रुपये के बंधपत्र के साथ छह माह की परिवीक्षा की सजा।पुलिस ने अभियान चलाकर कई वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया।थाना बसखारी: वारंटी विनोद कुमार, चिलबिल गौड़ और चंचल कुमार (धारा 393, 324, 323, 504, 506 भा.द.वि. एवं एससी/एसटी एक्ट) गिरफ्तार।थाना जलालपुर: अभियुक्त अखिलेश उर्फ अकलेश मौर्या नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया।थाना आलापुर: अभियुक्त सुधाकर चौबे को संत कबीर नगर से गिरफ्तार, धारा 137(2)/87 बी.एन.एस. में मुकदमा दर्ज।लगातार चलाए जा रहे इन अभियानों से जनपद में पुलिस की सख्ती और तत्परता साफ नजर आ रही है। साइबर अपराध रोकथाम से लेकर वांछित अपराधियों की धरपकड़ तक, पुलिस की सक्रियता ने कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाया है।
पुलिस की सख्ती- साइबर अपराधों पर जागरूकता, वांछित अपराधियों की धरपकड़ और सजा
अगस्त 28, 2025
0
Tags