कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जनपद में सामाजिक कार्यों को नई दिशा देने के उद्देश्य से समाज सेवा फाउंडेशन का गठन किया गया। समाजसेवी बरकत अली के तत्वावधान में आयोजित बैठक में ट्रस्ट की संरचना तय की गई और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।बैठक में सर्वसम्मति से बरकत अली को अध्यक्ष चुना गया। साथ ही पवन सिंह और सोमू मौर्य को उपाध्यक्ष, परमानंद शर्मा को कोषाध्यक्ष, विनोद कुमार तिवारी को मीडिया प्रभारी, सुरेंद्र कुमार गुप्ता को महासचिव, तथा सुजीत यादव को सचिव नियुक्त किया गया। वहीं पंकज वर्मा और संतोष गौतम को सदस्य बनाया गया।बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों ने समाजहित और जनकल्याण के कार्यों के लिए समर्पित रहने की शपथ ली। फाउंडेशन के माध्यम से जरूरतमंदों की सहायता, सामाजिक जागरूकता और सेवा कार्यों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया गया।सेवा कार्यों को व्यापक स्तर पर आगे बढ़ाया जाएगा।