कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।लखनऊ ,नमो नमो मोर्चा (भारत) की प्रदेश अध्यक्ष मीना मिश्रा ने प्रदेश, मंडल, जिला के सभी पदाधिकारियों को खुली छूट दे रखी थी जिसका अंजाम ये हुआ कि उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी छोटे से बड़े अधिकतर कार्यों में लेटर हेड बनवा कर प्रदेश अध्यक्ष के बिना जानकारी के गलत प्रयोग करने लगे थे जिसकी सूचना राष्ट्रीय कार्यकारणी में जाने लगी। प्रदेश अध्यक्ष को इसका पता नहीं ।
प्रशासन हो या कोर्ट में लोग इसका उपयोग करने लगे ।
कुछ पदाधिकारी गलत कामों के लिए भी लेटर हेड का प्रयोग करने लगे। जब इस बात की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष मीना मिश्रा को हुई तो बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा ।
इन सब मामले को देखते हुए राष्ट्रीय संगठन मंत्री विशाल भारद्वाज ने प्रदेश अध्यक्ष मीना मिश्रा के शिवाय प्रदेश, जिला, मंडल में किसी के नाम का लेटर हेड नियुक्ति पत्र मान्य नहीं किया गया। कहीं पर भी किसी ने भी यदि अपने नाम का लेटर पैड उपयोग करता हुआ पाया जाएगा तो उस पदाधिकारी के ऊपर विधिक कार्रवाई की जाएगी और इन सब विधिक कार्रवाई के लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा। इसमें संगठन किसी प्रकार का भी सहयोग नहीं करेगा।