देवल संवाददाता, आजमगढ़ के विकास खंड कोयलसा के हुसेपूर व लखनपुर गांव में टीम प्रभारी मनोज कुमार दूबे के नेतृत्व में लंबी वैक्सीन एवं एमएफडी वैक्सीन दोनों लगाई गई ।जिसमें पशुओं को होने वाला खुरपका मुंहपका गलाघोटू आदि रोगों से बचाए जाने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है इस संबंध में टीम प्रभारी मनोज कुमार दुबे ने बताया कि बारिश के मौसम में पशुओं को गलाघोटू व खुरपका मुंहपका जैसे रोग हो जा रहे हैं जिसे उनकी जान चली जा रही है। इसको देखते हुए सरकार के मनसा के अनुरूप गांव गांव जाकर टीकाकरण करने का काम किया जा रहा है। सैकड़ो गाय भैंसों व बकरी आदि को टीकाकरण का काम किया गया है ।साथ ही जानवरों के पास साफ सफाई वह उन्हें समय से टीकाकरण के लिए लोगों को बताया जा रहा है व जागरूक करने का काम किया जा रहा है। कभी-कभी जानवर अच्छे खासे दिखते हैं और एकाएक खाना पीना छोड़ देते हैं उनके मुंह पक जाता है तथा मर्ज बन जाती है। जिससे वह खा पी नहीं पाते साथ ही दूसरी बीमारी का नाम है खुरपका जिससे उनके पैर पक जाते हैं और पैर जमीन पर रख ही नही पाते कभी-कभी कुछ पशुओं के पैर खराब जाते हैं वह हमेशा के लिए लंगड़े हो जाते हैं। साथ ही गला घोटू जैसी भयानक बीमारी है जिससे उनके गला एका एक बंद हो जाते हैं और वह खाना-पीना बंद कर देते हैं पशुपालक परेशान हो जाते हैं इसको देखते हुए समय से टीकाकरण करने का काम स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है और हर पशुपालकों से निवेदन किया जा रहा है कि वह टीकाकरण अवश्य करवा ले ताकि उनके पशु स्वस्थ रहें और उनका पशु धन बना रहे इस मौके पर टीम प्रभारी मनोज कुमार दुबे राजेश कुमार, वैक्सीनेटर शुभम कुमार ,पवन कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
पशुओं को घातक रोगों से बचाने के लिए कोयलसा ब्लॉक में चला टीकाकरण अभियान
अगस्त 20, 2025
0
Tags