आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। वर्तमान में शरीर के महत्वपूर्ण अंग किडनी में इन्फेक्शन का खतरा ज्यादा बढ़ गया है जिसका कारण लोगों का अपने शरीर के प्रति लापरवाही मानी जा रही है। उक्त बातें गुर्दा रोग विशेषज्ञ डा. संदीप देशमुख ने पत्र—प्रतिनिधि से हुई एक भेंट के दौरान कही।
नगर के नईगंज (प्रयागराज मार्ग) पर स्थित ट्यूलिप हार्ट एण्ड किडनी सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में सेवा दे रहे डा. देशमुख ने बताया कि शुगर के बढ़ने, ब्लड प्रेशर बढ़ने, अत्यधिक शराब का सेवन करने एवं दर्द निवारक दवाओं का अत्यधिक इस्तेमाल के चलते किडनी में इन्फेक्शन का खतरा ज्यादा बढ़ गया है।
मैक्स सुपर स्पेशलिटी दिल्ली से डीएनबी (नेफ्रोलॉजी) करने के बाद आई.के.डी.आर.सी. अहमदाबाद (गुजरात) में एस.आर. के रूप में सेवा दे चुके डा. देशमुख ने बचाव के बारे में बताया कि किडनी की सही देखभाल ही लोगों की लम्बी उम्र का आधार है। लोगों को चाहिये कि प्रतिदिन पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें। अनावश्यक दवाओं से बचने के अलावा नमक एवं चीनी का प्रयोग सीमित करें। इसके अलावा ब्लड प्रेशर और शूगर को कण्ट्रोल में रखते हुये समय—समय पर किडनी की जांच अवश्य करानी चाहिये।