कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।ग्राम पंचायत हुसेनपुर मुसलमान में ग्रामीणों को तीन साल से रास्ते का इंतजार है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने स्वयं ही सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण कर लिया है, जिसके कारण आज तक रास्ते का निर्माण नहीं हो पाया।
ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले की शिकायत पर तहसीलदार ने 17 जनवरी 2023 को आदेश जारी किया था। जांच के बाद ग्राम प्रधान पर ₹18,530 का जुर्माना भी लगाया गया। तहसील स्तर पर हुई सुनवाई में यह सिद्ध हुआ कि कब्जा 7 साल पुराना है।
इसके बावजूद अब तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया और ग्रामीणों को रास्ता नसीब नहीं हुआ। ग्रामीण बताते हैं कि इस अवैध कब्ज़े के कारण देवस्थान तक पहुंचना कठिन हो गया है और धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंच रही है।
ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लापरवाही और प्रधान पर दबंगई का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से मांग की है कि तत्काल अतिक्रमण हटाकर रास्ता बनवाया जाए, ताकि वर्षों से हो रही परेशानी से उन्हें राहत मिल सके।