देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में बुधवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर उत्कर्ष द्विवेदी के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने करमा ब्लाक क्षेत्र में खुली उर्वरक की दुकानों पर औचक छापेमारी किया। मधुपुर स्थित प्रो विजय नारायण के मेसर्स मौर्या खाद भण्डार की दुकान में यूरिया खाद नहीं मिली। वहीं, डीएपी 30 बोरी, एसएसपी 45 बोरी होना पाया गया। इसी तरह मेसर्स राधारमन अग्रवाल मधुपुर के प्रो राधारमन अग्रवाल के प्रतिष्ठान में भी यूरिया खाद नहीं मिली। आईपीएल बाण्ड की डीएपी 198 बोरी, पीपीएल पारादीप बाण्ड एनपीके 25 बोरी, एसएसपी 17 बोरी पाया गया। मेसर्स सोनांचल सब्जी बीज भण्डार के प्रतिष्ठान में उर्वरको का स्टाक शून्य पाया गया। मेसर्स न्यू प्रकाश बीज एवं मौर्या खाद भण्डार मधुपुर प्रो शिव प्रकाश द्वारा प्रतिष्ठान बंद करके भाग जाने का कृत्य किया गया, जिसके कारण मेसर्स मौर्या खाद भण्डार मधुपुर को उक्त टीम के द्वारा प्रतिष्ठान को सील कर दिया गया। उर्वरक प्राधिकार पत्र तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया। मे मॉ विन्ध्यवासिनी इन्टर प्राइजेज के प्रो हरिहर प्रसाद पुत्र जमुना प्रसाद कस्बा मोहद्दीनपुर तहसील ओबरा स्थाई पता ग्राम कोन बस स्टैण्ड कोन विकास खण्ड कोन, तहसील ओबरा जनपद सोनभद्र के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोट एफआईआर दर्ज कराया गया है। इनके यहां 19 अगस्त 2025 को गोदाम में 1150 बोरी नवरत्न यूरिया और 78 बोरी डीएपी खाद अवैध रूप से डम्प पायी गयी थी।