देवल संवाददाता, मऊ। मेरा युवा भारत जनपद मऊ के तत्वाधान मे राजीव गाँधी महिला पीजी कालेज परदहां मऊ में एक पेड़ माँ के नाम के अंतर्गत कालेज परिसर मे विभिन्न प्रकार के पेड़ लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे प्रधानाध्यापिका रुकईया रसीद द्वारा सहजन का पौधा लगाया गया।शिक्षिका हुमा परवेज द्वारा आम का पौधा लगाते हुए इस बात की ओर ध्यान आकृष्ट कराया कि सरकार की मंशा के अनुरूप "एक पेड़ माँ के नाम" का कार्यक्रम बहुत ही उद्देश्यपूर्ण है,ऊषा मौर्य ने कहा की पौधा लगानें से ही काम नहीं चलेगा उसकी सेवा व देखभाल की जिम्मेदारी भी हमारी है। कार्यक्रम की अगली कड़ी मे प्रबंधक बबलु द्वारा यह कहा गया कि जिस प्रकार हम अपने माँ की देखभाल करते है ठीक उसी प्रकार एक पौधे को हम माँ समझ कर उसकी सेवा करेंगे तो हम अवश्य अपने राष्ट्र एवं समाज को बेहतर संदेश देंगे। इस अवसर पर अनवर अहमद,सरिकुद्दीन फरहत नाज,अर्शील,सुमन बरनवाल,निषाद फातिमा,सीमा परवीन,अली असगर अन्य अध्यापकगण,एवं फौजिया सारा परवीन,अंजली,बबली,तान्या,नेहा, मदिहा नाज आदि छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत मे अवनीश पाण्डेय ने सभी उपस्थित अध्यापकगण एवं छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया l