शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में ‘‘निपुण भारत मिशन’’ के क्रियान्वयन हेतु जनपदीय अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 19 पैरामीटर्स से जो थोड़े से विद्यालय असंतृप्त रह गये है उन्हें तत्काल पूर्ण करा लिया जाये तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कराने हेतु खण्ड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित करेंगे। ऐसे जर्जर विद्यालय जो पठन-पाठन योग्य नहीं रह गये हैं, उसकी प्राप्त सूची के अनुसार समिति का गठन कराते हुए इस्टीमेट बनवाकर नीलामी की कार्यवाही पूर्ण कराकर जर्जर विद्यालयों /कमरों का ध्वस्तीकरण का कार्य कराया जाये। किसी भी जर्जर विद्यालय में शिक्षण कार्य व अन्य गतिविधियां कदापि न होन पाये। छात्र उपस्थिति की समीक्षा में पाया गया कि जखनियां एवं सादात में सबसे कम उपस्थिति रही जिस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सादात एवं जखनियां को कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये गये। निपुण लक्ष्य ऐप पर जिन विकास खण्डों में 20 प्रतिशत से भी कम आकलन हुआ है उनके खण्ड शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए माह अगस्त में शत-प्रतिशत आकलन कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को अपने शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत ए0आर0पी0 द्वारा किये जा रहे सहयोगात्मक पर्यवेक्षण की नियमित समीक्षा करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान जनपद स्तरीय टास्क फोर्स व ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स के सभी सदस्यों को प्रत्येक माह निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष निरीक्षण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला विकास अधिकारी सुबाष चन्द्र सरोज, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अन्य संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।