देवल संवाददाता, मऊ। मेरा युवा भारत जनपद मऊ के तत्वाधान मे राजीव गाँधी महिला पीजी कालेज परदहा मऊ मे नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान नेहा, द्वितीय स्थान ऋषिका,तृतीय श्वेता ने प्राप्त किया। वही भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान मरिया फ़िरदौस द्वितीय मदिहा नाज़, तृतीय स्थान नित्या ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता का संचालन पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अवनीश पाण्डेय ने किया।प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि के रूप मे महाविद्यायल के प्राचार्या डा. हुमा खान जी एवं अध्यक्षता ऊषा मौर्या द्वारा विजयी प्रतिभागियो को पुरस्कार स्वरूप मैडल व मोमेंटो दिया गया।डा. खान ने अपने सम्बोधन मे विजयी प्रतिभागियो को बधाई एवं प्रतिभाग करने वाले छात्राओं से कहा की यह अंतिम अवसर नहीं है,आप सभी मेहनत करते रहिये सफलता अवश्य मिलेगी।कार्यक्रम के अंत मे अवनीश पाण्डेय ने सभी उपस्थित अध्यापकगण एवं छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया l
नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता किया गया आयोजन
अगस्त 13, 2025
0
Tags