गलत यूपीआई खाते में भेजे 15 हजार, साइबर पुलिस की मदद से रकम हुई वापस
Author -
Dainik Deval
अगस्त 17, 2025
0
देवल संवाददाता, आजमगढ़ । आवेदक अमित यादव वर्तमान नियुक्ति 20वी वाहिनी पीएसी जनपद आजमगढ़ दिनांक 14.08.25 को अपने किसी मित्र को पैसा भेज रहे थे। परन्तु एक ही समान UPI नाम मोबाईल मे सेव होने के कारण पैसा (15000/-) दूसरे के पास गलती से भेज दिया गया। आवेदक द्वारा साईबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज कराया गया ।शिकायती प्रार्थना पर थाना रौनापार के साईबर टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक के 15,000/- रुपये को SBI बैंक मे होल्ड कराया गया। पैसा होल्ड होने के उपरान्त उक्त खाता धारक से सम्पर्क कर उक्त 15000/- रुपये को आवेदक के खाते मे दिनांक 15.08.25 वापस कराया गया।