देवल संवाददाता, आजमगढ़ । आवेदक अखिलेश प्राजापति ग्राम बरदह थाना बरदह के मोबाइल पर एक व्यक्ति द्वारा फोन करके बताया गया कि तुमने लगत साइट से विडियो देखा है। तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। बचने के लिए पैसा भेजो। तब आवेदक द्वारा पैसा भेज दिया गया। आवेदक ने NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया। साइबर हेल्प डेस्क टीम थाना बरदह द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आवेदक का पैसा होल्ड कराकर न्यायालय के आदेश से आवेदक का 25000/- रुपया उसके बैंक खाता में वापस कराया गया।