देवल संवाददाता, आजमगढ़। पुलिस ने अलग-अलग अभियानों में अवैध असलहा रखने वाले थेने के टॉप टेन अपराधी समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पहला मामला थाना पवई क्षेत्र का है, जहां शुक्रवार को वादी उ0नि0 ओम प्रकाश मिश्रा मय हमराह हे0का0 धर्मेन्द्र सिंह, हे0का0 धर्मेन्द्र यादव व का0 अनुराग यादव क्षेत्र में देखभाल, संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान ग्राम महुआ मोड़ बिस्कुट फैक्ट्री के पास थाने का टॉप-10 अपराधी हासिम उर्फ हिटलर पुत्र रशीद निवासी महुआ थाना पवई को एक तमंचा व एक मिस कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना पवई पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई।
दूसरी घटना थाना फूलपुर क्षेत्र की है। जहां गुरुवार को उ0नि0 दिनेश कुमार त्रिपाठी मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान सदरपुर बरौली गेट से दुर्वाषा रोड पर लगभग 50 मीटर की दूरी पर अभियुक्त विपिन राय उर्फ बब्बू राय पुत्र ईश्वरचन्द्र राय निवासी भँवरूपुर थाना अहरौला, हाल निवासी कस्बा फूलपुर को नाजायज पिस्टल के साथ हिरासत में लिया गया। मौके पर विधिक कार्यवाही करते हुए थाना फूलपुर पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय भेजा गया।