चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।प्रत्येक वर्ष के भांति इस साल भी 1 जुलाई डॉक्टर्स डे के शुभ अवसर पर एक बार फिर निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।। और यह शिविर शिवबाबा धाम में लगाया गया
जिसमे 500 से अधिक रोगियों का निःशुल्क परामर्श और साथ ही फ्री दवाइयां स्वास्थ्य परीक्षण किया गया यह आयोजन जनपद अंबेडकर नगर के डॉ सोनी होम्योपैथी के संचालक डॉ देवेंद्र सोनी डॉ नरेंद्र सोनी द्वारा किया गया
इस मौके पर
डॉ रजनीश तिवारी, डॉ डोना इंद्राणी डॉ देवेंद्र सोनी,डॉ नरेंद्र सोनी प्रवीण दूबे शिव बाबा धाम के गुरु ओम प्रकाश गोस्वामी आदि उपस्थित रहे और डॉ सोनी का कहना है समय समय पर शिविर लगता रहेगा और डॉ सोनी का हमेशा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में सक्रिय योग दान रहा है