कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.संजय कुमार शैवाल, ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सालिकराम,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.संजय वर्मा तथा अन्य चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में आशा बहुओं/आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ संचारी/दस्तक अभियान(संचारी रोग अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक तथा दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक) हेतु शपथ दिलाई गयी-
कोई भी बुखार दिमागी बुखार (नवकी बीमारी) हो सकता है। दिमागी बुखार जानलेवा हो सकता है और रोग के उपरान्त शारीरिक और मानसिक विकलांगता भी ला सकता है। हम शपथ लेते हैं कि संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार (नवकी बीमारी) से इस लड़ाई में हर सम्भव प्रयास करेंगे।
हम शौच के लिये शौचालय का प्रयोग करेंगे और सभी को यही करने के लिये प्रेरित करेंगे। हम अपने व्यक्तिगत साफ- सफाई का ध्यान रखेंगे, अपने घर के आस - पास साफ-सफाई रखेंगे, अपने गांव के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तथा समुदाय को साफ-सफाई एवं स्वच्छता अपनानें के लिये प्रेरित करेंगे।
यदि कोई बच्चा हमारे गांव में बुखार से पीड़ित होगा, उसके परिवार को तुरन्त इलाज के लिये सरकारी अस्पताल जाने हेतु प्रेरित करेंगे।
इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में आशा/आँगबाड़ी कार्यकर्तीयों की रैली एवं सभी विभागों की गाड़ियो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। संचारी रोग अभियान की यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारंभ होकर पटेल नगर तिराहा तक निकाली गई। उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,अपर मुख्य चिकित्साअधिकारी,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,जिला मलेरिया अधिकारी, एस एम ओ,डी एम सी,केंद्र अधीक्षक अकबरपुर,सी वी ओ, बीसीपीएम ,एच ई ओ अकबरपुर, कोआर्डिनेटर पाथ/सी एच आर आई, पंचायतीराज, महिला-बाल विकास, नगरपालिका अकबरपुर आदि उपस्थित रहे।