कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिलाधिकारी से बात कर उनके बिना सहमति के ही विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों पर ऑडियो वायरल करना पत्रकार को महंगा पड़ा।
विदित हो कि बीते 1 जुलाई को सोशल मीडिया एक्टिविस्ट हरिमोहन दुबे जिलाधिकारी अंबेडकर नगर अनुपम शुक्ला से जिलाधिकारी कार्यालय में कार्यरत स्टेनो बाबू बब्बन सिंह के ऊपर लगे जांच के संबंध में पूछा था जिसका कॉल रिकॉर्डिंग ऑडियो बिना जिलाधिकारी की सहमति से विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों पर वायरल कर दिया। इसको संज्ञान में लेकर अपर सूचना अधिकारी विनय कुमार वर्मा ने थाना कोतवाली अकबरपुर में प्रार्थना पत्र देकर हरिमोहन दुबे के ऊपर गोपनीयता भंग करने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की मांग किया। उपरोक्त प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेकर थाना कोतवाली अकबरपुर में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।