कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।विकास खण्ड जहांगीरगंज में स्वच्छ भारत मिशन से खण्ड प्रेरक के रूप में एक ही ब्लाक 5 वर्षो से नियुक्त संविदाकर्मी राघवेन्द्र यादव की मनमानी पूर्ण कारगुजारियो से लोग परेशान हैं। संविदाकर्मी राघवेन्द्र यादव को विकास खण्ड में कार्यरत केयर टेकर एवं पंचायत सहायक की आनलाइन हाजिरी लेने की जिम्मेदारी ग्रुप के माध्यम से लगाई गई है जहां राघवेन्द्र यादव अपने चहेतों को बिना ड्यूटी किए हाजिर कर दिया जाता है और जो लगातार ड्यूटी कर रहा है उसे नाजायज लाभ के लिए ग्रुप से रिमूव कर हाजिरी लगाने से वंचित कर दिया जा रहा है। मामला ग्राम पंचायत खरूवांव का सामने आया है जहां लगातार चार साल से अधिक समय से केयर टेकर का काम करने वाली रीता निषाद को राघवेन्द्र यादव ने ग्रुप से रिमूव कर आनलाइन हाजिरी देने से 4 जुलाई से वंचित कर दिया क्योंकि केयर टेकर ने मानदेय न मिलने की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी से की है। केयर टेकर का कहना है कि प्रधान को हमने चुनाव में समर्थन नहीं किया था तो चुनावी रंजिश में सचिव द्वारा हस्ताक्षर कर दिए गए मानदेय के बाउचर पर प्रधान ने हस्ताक्षर नहीं किया और आज तक मानदेय रोक दिया गया है। दूसरी तरफ राघवेन्द्र यादव के चहेते प्रतिदिन बिना काम किए हाजिर किए जा रहे हैं। विकास खण्ड की ग्राम पंचायत श्यामपुर अलऊपुर में सामुदायिक शौचालय निष्प्रयोज्य पड़ा हुआ है और केयर टेकर कभी ड्यूटी नही करती है और हमेशा ताला लगा रहता है लेकिन वहां के केयर टेकर को हाजिर कर राघवेन्द्र यादव पूरी तरह मनमानी कर रहे है। श्यामपुर अलऊपुर में पत्रकारों की टीम ने जब सामुदायिक शौचालय का स्थलीय निरीक्षण किया तो शाम सात बजे शौचालय पूरी तरह बन्द था ताला लटका हुआ था और केयर टेकर मौजूद नहीं थी। साफ सफाई और केयर टेकर के ड्यूटी पर आने की बात पर प्रेमा, मनोरमा, धनदेई, तारा, ललिता, अनिल, वृंदावन, आदि ग्रामीणों ने बताया कि केयर टेकर शौचालय पर कभी नहीं आती न साफ सफाई होती है न तो शौचालय का कोई ग्रामीण प्रयोग करता है शौचालय हमेशा ताला लगाकर बन्द रहता है। केयर टेकर की लड़की कभी कभी सुबह मे आती हैं तो फोटो खींचकर वीडीओ बनाकर तुरन्त ताला लगा कर चली जाती है। इस सम्बन्ध में जब आनलाइन हाजिरी लगाने वाली केयर टेकर महिलाओं से बात की गई तो कई महिलाओं ने कहा कि नियुक्त केयर टेकर कभी ग्रुप में शामिल नहीं होती बल्कि उनकी बेटी शामिल होकर अन्य महिलाओं के साथ राघवेन्द्र यादव की सह पर बदतमीजी से बात करती है। लगातार पांच साल से एक ही ब्लाक में जमे संविदा कर्मचारी राघवेन्द्र यादव की तमाम शिकायत ग्राम पंचायत के कार्यों में एवं नाजायज लाभ उठाने का आता रहता है एनआरएलएम विभाग के साथ अन्य विभाग में हस्तक्षेप से लोग परेशान हैं। आनलाइन हाजिरी लगाने की जिम्मेदारी संभालने वाले राघवेन्द्र यादव के ग्रुप को देखकर यह पता चलता है कि सिर्फ दस पन्द्रह केयर टेकर प्रतिदिन सुबह आनलाइन हाजिरी देती है बाकी सभी राघवेन्द्र की कृपा से कभी नहीं जुड़ते हैं इतना ही नहीं बल्कि राघवेन्द्र यादव ऐसे ऐसे लोगों को आनलाइन हाजिरी वाले ग्रुप से रिमूव कर देते हैं जो आज तक कभी भी गैर हाजिर नहीं रहे।आखिर क्या सुविधा शुल्क जिसकी पहुंच जाती है वह वह सारी जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया जाता है और जिन लोगों की सुविधा शुल्क नहीं पहुंचा उन्हे ग्रुप से ही रिमूव कर दिया जाए? मुख्य विकास अधिकारी अंबेडकर नगर एवं खण्ड विकास अधिकारी जहांगीरगंज क्या इस संविदा कर्मचारी की जॉच कर कार्यवाही शुरू करेंगे और किन परिस्थितियों में एक संविदा कर्मचारी लगातार एक ही ब्लाक में 5 वर्षों से मौजूद हैं और उनका स्थानांतरण क्यों नहीं किया गया ऐसे कर्मचारी के ऊपर संबंधित अधिकारियों की कृपा क्यों है?।