एजबेस्टन टेस्ट में 336 रन से मिली जीत के बाद शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम का कॉन्फिडेंस हाई हैं। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर हैं और आज यानी 10 जुलाई 2025 से तीसरे टेस्ट की शुरुआत होनी है। तीसरा टेस्ट मैच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना है।
इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो रही है, जबकि इंग्लैंड में जोफ्रा आर्चर 4 साल बाद टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। दोनों टीमों के बीच एक तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। ऐसे में जानते हैं फैंस कैसे भारत-इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट फ्री में देख सकते हैं?