पाकिस्तान के बाद अब इजरायल ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार देने की सिफारिश की है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित करने वाला पत्र व्हाइट हाउस में रात्रि भोज के समय ट्रंप को सौंपा।
नेतन्याहू ने ट्रंप से कहा, ''मैं आपको यह पत्र दिखाना चाहता हूं, जिसे मैंने नोबेल पुरस्कार कमेटी को भेजकर आपको नोबेल पीस प्राइज के लिए नॉमिनेट किया है। आप इसके वास्तविक हकदार हैं। आपको नोबेल मिलना ही चाहिए।''
इजरायली पीएम ने ट्रंप को शांति का नोबेल दिए जाने की सिफारिश इजरायल-ईरान संघर्ष में अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रयासों के मद्देनजर की है। इससे पहले, 21 जून को पाकिस्तान सरकार ने भी ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार देने की सिफारिश की थी।