बसखारी सीएचसी मे महिला डॉक्टरों की कमी
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । बसखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टरों की कमी से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। सीएचसी और 30 शैय्या मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र में महिला चिकित्सकों के अभाव में गर्भवती महिलाओं, किशोरियों और वृद्ध महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।पहले यहां डॉ. रजनी सचान और डॉ. पौनमी देव तैनात थीं। सीएमओ के आदेश पर डॉ. रजनी सचान का जिला चिकित्सालय में तबादला कर दिया गया। इसके बाद से केंद्र में कोई स्थायी महिला चिकित्सक नहीं है। महिला डॉक्टरों की अनुपलब्धता से गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी और क्रिटिकल केस में समस्याएं आ रही हैं। बसखारी क्षेत्र के मेडिकल केसों की जांच और रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी भी इसी सीएचसी पर है। महिला डॉक्टरों की कमी से मेडिकल रिपोर्ट तैयार करने में भी दिक्कतें हो रही हैं। सीएचसी के प्रभारी डॉ. भास्कर ने बताया कि महिला चिकित्सकों की कमी की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। इससे महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर लाभ मिल सकेगा।